प्रयागराजः जिले में डेंगू के मरीज को प्लेटलेट्स की जगह मौसम्बी का जूस चढ़ाने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिला प्रशासन, स्वास्थ विभाग और पुलिस की टीम ने भी तेजी दिखाते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. 24 घण्टे बाद ही मामले का खुलासा कर दिया गया. पुलिस के खुलासे के अनुसार डेंगू मरीज को जूस नहीं बल्की प्लेटलेट्स के नाम पर प्लाज्मा चढ़ाया गया था. पुलिस ने प्लेटलेट्स की जगह प्लाज्मा बेचने वाले गिरोह के 10 लोगों को जेल भेजा था लेकिन पीड़ित परिवार अब पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर ही सवाल खड़ा किया है.
पीड़ित परिवार का इस मामले पर कहना है कि पुलिस मुख्य आरोपियों को बचाने में लगी हुई है. घटना के तीन दिन बाद भी अस्पताल के संचालक और उस इमारत के मालिक को गिरफ्तार नही किया गया है. वहीं मृतक की पत्नी के बड़े भाई सौरभ त्रिपाठी का आरोप है कि पुलिस ने जिन दस लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. उनमें से एक भी उस अस्पताल का कर्मचारी, डॉक्टर या मालिक नहीं है जबकि उन्होंने अपनी एफआईआर में अस्पताल के सभी डॉक्टर और कर्मचारियों को आरोपी बनाया था. पुलिस ने अस्पताल के एमडी सौरभ मिश्रा और अस्पताल की बिल्डिंग के मालिक सतीश साहू को भी नहीं पकड़ा है जबकि सतीश साहू ने ही प्लेटलेट्स के वो पैकेट दिलवाए थे.
ये भी पढ़ेःडेंगू के मरीज को प्लेटलेट्स की जगह नहीं चढ़ाया गया था मौसम्बी का जूस, दस आरोपी गिरफ्तार