उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वरिष्ठ न्यायमूर्ति संजय यादव बने इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश - Prayagraj news

वरिष्ठ न्यायमूर्ति संजय यादव को इलाहाबाद हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. मुख्य न्यायाधीश माथुर का कार्यकाल 13 अप्रैल तक है. सेवानिवृत्त होने से पहले ही कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कर दी गई है.

वरिष्ठ न्यायमूर्ति संजय यादव
वरिष्ठ न्यायमूर्ति संजय यादव

By

Published : Apr 9, 2021, 9:23 PM IST

प्रयागराज :राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति संजय यादव को कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है. ये मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर के सेवा अवकाश लेने के बाद 14 अप्रैल से कार्यभार संभालेंगे. मुख्य न्यायाधीश माथुर का कार्यकाल 13 अप्रैल तक है. सेवानिवृत्त होने से पहले ही कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कर दी गई है. इसकी अधिसूचना अपर सचिव भारत सरकार रजिन्दर कश्यप ने जारी की है.

जबलपुर HC में करते थे वकालत

जस्टिस संजय यादव न मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में शुरुआती दिनों में वकालत करते थे. जबलपुर हाईकोर्ट में सिविल, रेवेन्यू व संवैधानिक मामलों के नामचीन अधिवक्ता रहें. इसके बाद 2 मार्च 2007 को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किए गए और 15 जनवरी 2010 को स्थायी न्यायाधीश बनाए गए. उन्होंने छह अक्टूबर से दो नवंबर, 2019 तक मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश पद की भी जिम्मेदारी संभाली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details