प्रयागराज: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बाद कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने भी अयोध्या में जल्द भव्य राम मंदिर का निर्माण पूरा होने की इच्छा जतायी है. उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा है. प्रमोद तिवारी ने कहा कि अयोध्या में भूमि पूजन का कार्यक्रम सिंगल पार्टी का कार्यक्रम बनकर रह गया. करोड़ों हिंदुओं के साथ कांग्रेस भी चाहती है कि भगवान राम का भव्य मंदिर बने.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि राम मंदिर के नाम पर झूठ बोलने और राजनीति करने का काम बीजेपी ने किया है. बीजेपी के हर घोषणा पत्र में राम मंदिर निर्माण चुनावी मुद्दा रहा है, लेकिन कांग्रेस बस यही चाहती है कि अयोध्या में जल्द भव्य राम मंदिर का निर्माण हो. उन्होंने कहा कि बीजेपी जैसा चाहे कर ले, लेकिन भव्य राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि बीजेपी ने कानून बनाकर राम मंदिर निर्माण की बात घोषणा पत्र में कही थी, लेकिन कांग्रेस राम मंदिर पर हमेशा अपने स्टैंड पर कायम रही है. कांग्रेस ने कहा था कि राम मंदिर का निर्माण अदालत के फैसले या फिर आम सहमति से होना चाहिए. आज कांग्रेस भी करोड़ों हिंदुओं के साथ यही चाहती है कि भगवान राम का भव्य मंदिर जल्द बने.