प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश सुनीत कुमार ने कहा कि अधिकार और कर्तव्य एक-दूसरे के पूरक हैं. हमारे संविधान के अनुच्छेद 51 (ए ) में इन सभी बातों का समावेश किया गया है. बता दें कि न्यायाधीश सुनीत कुमार संविधान दिवस के मौके पर अधिवक्ता परिषद हाईकोर्ट इकाई द्वारा आयोजित संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. संगोष्ठी का आयोजन बार एसोसिएशन के लाइब्रेरी हाल में किया गया था.
मुख्य वक्ता पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने कहा कि अनुच्छेद 51 (ए) में हमारे कर्तव्यों का बोध कराया गया है. अधिकारों के साथ कर्तव्यों का पालन करके ही संविधान के लक्ष्य और उद्देश्यों को प्राप्त कर सकेंगे. अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता वीपी श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा समाज तभी एकजुट रह सकता है, जब हम संविधान द्वारा बताए गए कर्तव्यों का पालन करेंगे.