प्रयागराज:एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 में चयनित हिन्दी और संस्कृत विषय के अभ्यर्थियों ने बुधवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर प्रदर्शन किया. चयनितों अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि आयोग ने 1433 चयनित अभ्यर्थियों मे से 474 चयनित अभ्यर्थियों की फाइल रोक दी है, जिसके चलते उन्हें नियुक्ति नहीं मिल सकी है.
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 के चयनितों ने लोक सेवा आयोग का किया घेराव - एलटी ग्रेड
उत्तर प्रदेश के सरकारी इंटर कालेजों में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 में चयन के बाद भी अभी तक बड़ी संख्या में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिल सका है. जिससे नाराज चयनित अभ्यर्थियों बुधवार को प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का घेराव किया.
![एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 के चयनितों ने लोक सेवा आयोग का किया घेराव नियुक्ति के लिए एलटी ग्रेड चयनितों ने लोक सेवा आयोग को घेरा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12158961-thumbnail-3x2-up.jpg)
नियुक्ति के लिए एलटी ग्रेड चयनितों ने लोक सेवा आयोग को घेरा
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का आरोप है कि ये संस्कृत से स्नातक है, लेकिन इंटर मीडिएट में स्नातक नहीं है. अभ्यर्थियों ने कहा है कि एनसीटीई के नियमानुसार वो सहायक अध्यापक बनने की योग्यता रखते हैं, लेकिन आयोग उनकी काउंसलिंग नहीं करा रहा है. इन अभ्यर्थियों ने कहा है कि अगर आयोग उनकी अनदेखी करेगा तो वे सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे.
इसे भी पढ़ें:यहां दोपहिया वाहन की सीट पर रखे जाते हैं पत्थर, जानिए क्यों