प्रयागराज: जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के बारा पावर प्लांट में बीती रात चोरी की नियत से घुसे हथियार बंद बदमाशों ने प्लांट के अंदर फायरिंग कर दी. घटना में पावर प्लांट की सुरक्षा ड्यूटी में मौजूद सुरक्षाकर्मी बदमाशों की गोली लगने से घायल हो गया. घायल सुरक्षाकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
जानिए क्या है पूरा मामला
प्रयागराज: पावर प्लांट के अंदर घुसे बदमाशों की गोलीबारी में सुरक्षाकर्मी घायल - पावर प्लांट में फायरिंग
यूपी के प्रयागराज जिले में हथियार बंद बदमाशों ने पावर प्लांट के सुरक्षाकर्मी को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया. घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
बता दें कि बीती रात शंकरगढ़ थाना क्षेत्र क अन्तर्गत संचालित हो रहे 1950 मेगा वाट के पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड बारा में देर रात बदमाश चोरी और लूट की नियत से अंदर घुसे थे, जिस पर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने पावर प्लांट के अंदर घुसे बदमाशों को देखकर के शोर मचाया. सुरक्षाकर्मियों के शोर मचाने के कारण बौखलाए अज्ञात बदमाशों के द्वारा इसके विरोध में देशी तमंचे से फायरिंग की गई, जिससे फायरिंग में वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी श्रवण कुमार दुबे गोली लगने से घायल हो गए, जिसके जबाव में सुरक्षा कर्मियों ने आत्मरक्षा के लिए फायरिंग की,जिस पर वहां मौजूद लुटेरे वहां से भागने में सफल हो गए.
पावर प्लांट के असिस्टेंट मैनेजर पंकज कुमार राय ने लिखित शिकायत शंकरगढ़ पुलिस को दी, जिस पर शंकरगढ़ पुलिस शिकायती पत्र के अनुसार जांच में जुट गई है. कई जगह दबिश दी जा रही है. वहीं घायल सुरक्षा कर्मी का इलाज स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल प्रयागराज में चल रहा है.