उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मौनी अमावस्या में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चौबंद - prayagraj news

संगमनगरी के मौनी अमावस्या पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों का पहरा रहाेगा. संगम नोज से लेकर मेले के सभी छह प्रवेश द्वारों तक पुलिस और पीएसी के जवान मुस्तैद रहेंगे.

माघ मेले के लिए पुलिस की बैठक.
माघ मेले के लिए पुलिस की बैठक.

By

Published : Feb 10, 2021, 6:05 AM IST

प्रयागराज: संगम नगरी में गुरुवार को सबसे बड़ा स्नान पर्व मौनी अमावस्या है. मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है. वहीं मौनी अमावस्या पर सुरक्षा व्यवस्था का रोड मैप तैयार कर लिया गया है. मेला के सभी प्रवेश द्वारों पर चौकस नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने को कहा गया है. यह भी निर्देश दिया गया है कि वाहनों को बिना जांच पड़ताल के आगे न बढ़ाया जाए.

माघ मेले के लिए पुलिस की बैठक.

माघ मेले में गुरुवार 11 फरवरी को पौष पूर्णिमा का स्नान पर्व है. पौष पूर्णिमा के स्नान के लिए उमड़ने वाली लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ की सुरक्षा को लेकर पुलिस अफसरों ने बैठक की. बैठक में आईजी, डीआईजी, एसपी, एएसपी समेत मेला क्षेत्र में तैनात इंस्पेक्टर और दारोगा भी शामिल हुए. अधिकारियों ने पुलिस वालों मेले की सुरक्षा के लिए दोहरी ड्यूटी करने की जिम्मेदारी सौंपी है. मेले में कोरोना नियमों का भी पालन करवाया जाएगा.

स्नानार्थियों को सुरक्षित घर भेजने की जिम्मेदारी
आईजी रेंज केपी सिंह ने कहा कि पुलिस का मकसद है मौनी अमावस्या के दिन पुलिस न सिर्फ लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखे, बल्कि मेले में आने वाली भीड़ को मास्क लगाने के साथ ही सामाजिक दूरी का पालन कराया जाए. जिससे श्रद्धालू संगम स्नान के बाद सुरक्षित अपने घर वापस जाएं. वहीं एसएसपी व डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने मेले में तैनात सभी पुलिस वालों से श्रद्धालुओं से विनम्र व्यवहार करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details