उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Magh Mela 2023: मकर संक्रांति स्नान के लिए अगर जा रहे हैं प्रयागराज तो जान लीजिए ये इंतजाम

प्रयागराज में माघ मेला (Magh Mela 2023) का दूसरा स्नान 14 और 15 जनवरी को है. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो गईं हैं. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

Etv bharat
Magh Mela 2023: प्रयागराज में मकर संक्रांति का स्नान 14 जनवरी को, जानिए क्या है खास इंतजाम

By

Published : Jan 13, 2023, 6:38 PM IST

प्रयागराजः धर्मनगरी में चल रहे माघ मेले का दूसरा स्नान 14 और 15 जनवरी को पड़ रहा है. इसके लिए माघ मेला प्रशासन अलर्ट है. इस मेले को आने वाले कुंभ मेले का रिहर्सल भी माना जा रहा है. इस वजह से इसे मिनी कुंभ का दर्जा भी दिया गया है. इस बार दूसरे स्नान के लिए बड़े पैमाने पर भक्तों की आने की संभावना है.

प्रयागराज में मकर संक्रांति के स्नान की तैयारियां पूरी.

मेला पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्रा के मुताबिक इस बार लगभग 700 हेक्टेयर में 6 सेक्टर में माघ मेला बसाया गया है. इसमें 14 स्नान घाट बनाए गए हैं. सारे घाटों पर डीप वाटर बैरिकेडिंग की गई है. इसके साथ ही रिवर लाइन भी बनाई गई है जिससे श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो सके, किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न घट सके इसलिए कुशल तैराकों को हर घाट पर लगाया गया है.

एसडीआरएफ की और एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया है. साथ ही रिवर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है. श्रद्धालुओं को देखने के लिए अस्थाई फ्लोटिंग चौकी की स्थापना भी की गई है. 200 सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पूरे मेले की निगरानी की जा रही है. संगम घाट, अरेल घाट, झूंसी घाट में ड्रोन से निगरानी की जाएगी. पुलिस ने कंट्रोल रूम बनाया है.

उत्तर प्रदेश पुलिस की विभिन्न इकाइयां जैसे नागरिक पुलिस, घुड़सवार, यातायात पुलिस, एलआईयू के लोग, बम डिस्पोजल दस्ता, पीएसी के जवान, एनडीआरएफ की टीम, एसडीआरएफ की टीम इसके साथ ही एटीएस के कमांडों मेले में तैनात रहेंगे. मेला स्थल पर 14 फायर स्टेशन स्तापित किए गए हैं. साथ ही वॉच टॉवर से पुलिस हर गतिविधि पर पैनी निगाह रखेगी. कहीं भी धुआं उठने पर तत्काल काबू पाया जाएगा. साथ ही जल पुलिस की ओर से 50 मोटर बोट और 100 नावों की व्यवस्था की गई है.

14 और 15 जनवरी को होगा स्नान
इस बार 14 जनवरी को सूर्य रात 8:44 बजे सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इसी के साथ शुभ काज शुरू हो जाएंगे. उदया तिथि को मानन वाले मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी को मनाएंगे वहीं कई लोग 14 जनवरी को भी यह पर्व मनाएंगे. इस लिहाज से इन दोनों दिन प्रयागराज के घाटों पर गंगा स्नान करने के लिए भक्त उमड़ेंगे.


ये भी पढ़ेंः माघ मेला 2023 को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश, गंगाजल की नियमित जांच हो

ABOUT THE AUTHOR

...view details