प्रयागराज: प्रदेश भर में आज से कक्षा 9 से 12 तक के सभी स्कूल खोल दिए गए हैं. संगम नगरी में भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्कूलों को खोल दिया गया. वहीं विद्यालय में अभी लगभग 30 प्रतिशत उपस्थिति ही रहेगी, लेकिन विद्यालय में आने के बाद छात्र और शिक्षकों का उत्साह देखने लायक है.
करीब सात महीने बाद उत्तर प्रदेश में सोमवार से स्कूल फिर से खुल गए हैं. फिलहाल स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए क्लासेस लगाई जाएंगी. स्कूलों में कोरोना से बचने के लिए प्रोटोकॉल तय किए गए हैं. स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है. क्लास अटेंड करने के लिए छात्र पैरंट्स की लिखित इजाजत को अपने साथ ला रहे हैं. तमाम इंतजामों के बाद स्कूलों में छात्रों की संख्या बहुत कम नजर आई.