प्रयागराज: मई का महीना शुरू होते ही गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. प्रयागराज में गर्मी के भयानक रूप को देखते हुए प्राइमरी से लेकर इंटर तक के सभी स्कूल और कॉलेजों को 13 मई तक बंद कर दिया गया है.
जोरों पर है गर्मी का सितम, प्रयागराज में 13 मई तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद - गर्मी ने दिखाया अपना प्रंचड रूप
उत्तर प्रदेश में गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया. प्रदेश के प्रयागराज जिले में भयंकर गर्मी के कारण 13 मई तक सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है.
घूप से बचने के लिए मंच के नीचे बैठे लोग
13 मई तक स्कूल और कॉलेज बंद
- प्रयागराज में गर्मी इस समय अपने चरम पर है. गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल है.
- दिन में तेज धूप और लू के चलते स्कूल और कॉलेज जाने वाले बच्चे परेशान हैं.
- इन्हीं बतों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने 13 मई तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने के आदेश दिए हैं.
- सुबह-सुबह चलने वाली गर्म हवाएं दोपहर तक आग की तरह लोगों को चुभने लगती हैं.
- इसी कारण लोग शाम से पहले घर से बाहर एक कदम भी नहीं रखते हैं.
- वहीं शनिवार को आसमान में हल्के बादल होने के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा है.
- बढ़ते तापमान में गर्मी से राहत पाने के लिए ठंडे पेय पदार्थों की बिक्री में काफी इजाफा देखने को मिला है.