प्रयागराज :जिले में लगातार तापमान में बढ़ोत्तरी को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यह आदेश दिया है कि आठवीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक खुलेंगे. यह आदेश डीएम के निर्देशानुसार दिया गया है. डीएम का कहना है कि सुबह जल्दी स्कूल खुलने से छोटे बच्चों को गर्मी से राहत मिलेगी.
प्रयागराज: बढ़ती गर्मी को लेकर डीएम का निर्देश, 7-11 के बीच चलेंगे आठवीं तक के स्कूल
प्रयागराज में लगातार तापमान में बढ़ोत्तरी को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आठवीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों को सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक चलाने का निर्देश दिया है.
7-11 के बीच चलेंगं आठवी तक के स्कूल
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने आदेश दिया है कि जिले के सीबीएससी, सीआईसी और बेसिक शिक्षा समेत सभी स्कूल सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक खुलेंगे.
शुक्रवार को जिले में 46 डिग्री से अधिक तापमान बढ़ने से लोगों को भीषड़ गर्मी का सामान करना पड़ा. गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय मे परिवर्तन किया गया है, जिससे बच्चे कड़ी धूप से बच सकें.