प्रयागराजःजिले से सावन के महीने में लाखों कांवरिये जल लेकर काशी विश्वनाथ जाते हैं. कांवरियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन बनारस जाने वाले NH2 को एक महीने के लिए एक लेन रोड कर देती है. एक लेन होने की वजह से पेट्रोल पंप मालिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
- प्रयागराज से लेकर बनारस तक लगभग 40 पेट्रोल पंप है.
- कांवर यात्रा के चलते प्रशासन ने NH2 को एक लेन कर दिया है.
- एक महीने के लिए 40 पेट्रोल पंप लगभग बंद हो चुके हैं.
- पेट्रोल पंप बंद होने की वजह से पेट्रोल पंप मालिक काफी परेशान है.
- एक तरफ से सड़क ब्लॉक होने की वजह से तेल के टैंकर नही आते.
- सावन के महीने में पेट्रोल पंप मालिकों को 100 करोड़ से ऊपर का नुकसान होता है.