उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराजः पेट्रोल पंप मालिकों के लिए मुसीबत बना सावन का महीना - NH2 एक महीने के लिए एक लेन

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कांवर यात्रा के चलते प्रयागराज से बनारस जाने वाले NH2 को एक महीने के लिए एक लेन रोड कर दिया गया है. एक लेन रोड होने की वजह से हाइवे पर स्थित पेट्रोल पंप मालिकों को काफी समस्याओं का सामना कर पड़ रहा है.

बंद पड़े पेट्रोल पंप

By

Published : Aug 17, 2019, 11:17 AM IST

प्रयागराजःजिले से सावन के महीने में लाखों कांवरिये जल लेकर काशी विश्वनाथ जाते हैं. कांवरियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन बनारस जाने वाले NH2 को एक महीने के लिए एक लेन रोड कर देती है. एक लेन होने की वजह से पेट्रोल पंप मालिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

कांवर यात्रा के चलते प्रशासन ने NH2 को एक लेन कर दिया.
एक लेन रोड के चलते पेट्रोल पंप मालिकों को हो रही समस्याएं-
  • प्रयागराज से लेकर बनारस तक लगभग 40 पेट्रोल पंप है.
  • कांवर यात्रा के चलते प्रशासन ने NH2 को एक लेन कर दिया है.
  • एक महीने के लिए 40 पेट्रोल पंप लगभग बंद हो चुके हैं.
  • पेट्रोल पंप बंद होने की वजह से पेट्रोल पंप मालिक काफी परेशान है.
  • एक तरफ से सड़क ब्लॉक होने की वजह से तेल के टैंकर नही आते.
  • सावन के महीने में पेट्रोल पंप मालिकों को 100 करोड़ से ऊपर का नुकसान होता है.

सावन के महीने में जितने भी पेट्रोल पंप प्रयागराज से वाराणसी तक है उन पेट्रोल पंप के मालिकों का तेल कंपनियों से क्रेडिट खराब होता है. जिसकी वजह से बाद में बहुत परेशानी होती है. पूरे सावन भर ₹100 कमाना भी मुश्किल हो जाता है. सरकार को चाहिए कि कांवरियों के आने जाने के लिए हाईवे के अलावा सुरक्षित रास्ते का निर्माण करवाएं.
-श्यामसुंदर मौर्य, पेट्रोल पंप के मैनेजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details