प्रयागराज: देवो के देव महादेव का अति प्रिय महीना और हिन्दू धर्म का सबसे महत्वपूर्ण महीना सावन 4 जुलाई 2023 से चालू हो गया है. हर साल इस महीने में कांवड़ यात्रा निकलती है. इस बार की कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई है. यात्रा को लेकर कांवड़ियों में जबरदस्त उत्साह दिखाई देने के साथ साथ अपनी ड्रेस को भी लेकर खासा क्रेज रहता है. खासकर युवाओं में, यही वजह है कि सावन के पवित्र महीने में मार्केट में कांवड़ ड्रेस की दुकानें सज जाती हैं. प्रायागराज के तमाम बाजारों में पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर वाली टी शर्ट नजर आ रही हैं.
इस बार की यात्रा में पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का जादू सिर चढ़कर बोलता नजर आ रहा है. कांवड़ यात्रा में शामिल होने की तैयारियों में जुटे कांवड़ियों के बीच इस बार मोदी और योगी की तस्वीरों वाली टी शर्ट का जबरदस्त क्रेज है. ज्यादातर कांवड़ियों की इस बार मोदी-योगी की तस्वीरों वाली टी शर्ट की मांग है जो पहनकर ही बोल बम का नारा लगाते हुए कांवड़ यात्रा पर निकलने की तैयारी में हैं.