प्रयागराज:माघ मेले में संतों को जमीन और सुविधा की पर्ची न मिलने से संत समाज खासा नाराज है. इसे लेकर संत समाज ने मेला प्रशासन कार्यालय पर प्रदर्शन किया. संत हितकरणी हृदय नारायण संस्थान के संत और अलग-अलग प्रांतों से आए संतों ने हड़ताल शुरू कर दी. संतों का कहना है कि मेला प्रशासन ने हम संतों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है. इसके विरोध में हम मेला प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं की जाती, हम हड़ताल पर रहेंगे.
- माघ मेले में तैयारियों को लेकर संत समाज खासा नाराज है.
- संतों का आरोप है कि मेले में उन्हें कोई सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं.
- अपनी मांगों को लेकर संत समाज ने धरना-प्रदर्शन किया.
- मांगें पूरी होने के बाद ही धरना बंद करने की चेतावनी दी.
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज: युवक के ऊपर से गुजरी ट्रेन, दृश्य देखकर दंग रह गए लोग