लखनऊ : हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के अधिकारी-कर्मचारी एसोसिएशन के चुनाव परिणाम की घोषणा की गयी. इसमें संजीव कुमार यादव ने महासचिव पद पर बाजी मार ली है. वह 521 मत पाकर विजयी घोषित किये गये हैं. इस बार के चुनाव में कार्यकारिणी सदस्य पदों पर पांच निर्विरोध प्रत्याशियों को भी विजयी घोषित किया गया.
संजीव कुमार यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सौरभ उपाध्याय को 345 वोटों के बड़े अंतर से हराया. वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर संजय कुमार सिंह और कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजकुमार यादव क्रमशः 416 और 458 मत पाकर विजयी हुए. क्रीड़ा सचिव के पद पर विजय बहादुर ने 580 और संयुक्त सचिव प्रथम तथा द्वितीय के पदों पर क्रमशः प्रज्ञा शुक्ला ने 443 व महेश चंद्रा ने 224 मत पाकर जीत हासिल की.