उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Umesh Pal Murder Case: सांसद संजय सिंह ने गुजरात व यूपी सरकार को घेरा, कहा ये...

उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) को लेकर लगातार विपक्ष यूपी सरकार पर तंज कस रही है. जी हां सपा, बसपा और कांग्रेस के बाअब आम आदमी पार्टी ने सरकार पर निशाना साधा है. कहा कि यूपी और गुजरात की जेल में ऐसी व्यवस्था है कि वहां बैठकर माफिया हत्या की घटना को करवाकर पूरे देश में दहशत फैला दे रहे हैं.

राज्यसभा सांसद संजय सिंह
राज्यसभा सांसद संजय सिंह

By

Published : Mar 19, 2023, 6:33 PM IST

जानकारी देते हुए राज्यसभा सांसद संजय सिंह

प्रयागराज: संगम नगरी के उमेश पाल हत्याकांड में सियासत भी तेज होती जा रही है. सपा, बसपा और कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी उमेश पाल हत्याकांड को लेकर यूपी के साथ ही गुजरात सरकार को आड़े हाथ लिया है. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का कहना है कि यूपी के साथ ही गुजरात सरकार के लिए शर्म की बात है कि उमेश पाल हत्याकांड की साजिश जेल के अंदर से रची गई. यूपी और गुजरात की जेल में ऐसी व्यवस्था है कि वहां बैठकर माफिया हत्या की घटना को करवाकर पूरे देश में दहशत फैला दे रहे हैं.

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह रविवार को प्रयागराज पहुंचे थे. जहां पर मीडिया से बात करते हुए संजय सिंह ने यूपी में खराब कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया. उमेश पाल हत्याकांड को लेकर यूपी के साथ ही गुजरात सरकार पर भी संजय सिंह ने निशाना साधा है. संजय सिंह ने कहा कि जिस तरह से विधायक हत्याकांड के गवाह की हत्या जेल में बैठकर करवा दी गई है. वो साबित करती है कि यूपी में कानून व्यवस्था का राज नहीं है. जेल में बैठकर माफिया हत्या की घटना को अंजाम दिलवा रहे हैं.

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों के न पकड़े जाने पर संजय सिंह ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पुलिस घटना के सबसे कमजोर और आखिरी कड़ी को मुठभेड़ में मार गिराया. जबकि घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी और जेल के अंदर बैठे मास्टरमाइंड के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इसके साथ ही संजय सिंह ने कहा कि अतीक अहमद गुजरात की जेल में बंद हैं. जबकि उसका भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ बरेली जेल में बंद है. जबकि दो बेटे नैनी और लखनऊ जेल में बंद हैं. विधायक राजू पाल हत्याकांड की साजिश गुजरात की जेल में बैठकर साजिश रचता है. साजिश के तार यूपी की तीन जेलों से जुड़े हुए हैं. ऐसे भाजपा के शासनकाल वाले दो राज्यों के चार जेलों के अंदर से साजिश रचने को लेकर दोनों राज्यों की सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं. उनका आरोप है कि उमेश पाल हत्याकांड की साजिश उन दो राज्यों की जेल के अंदर रची गई है, जहां पर भाजपा का शासन है. अतीक अहमद तो प्रधानमंत्री के गृह राज्य की जेल में बंद है. जबकि अन्य आरोपी यूपी की जेलों में बंद है. ऐसे सवाल तो वहां की सरकारों पर भी उठने चाहिए.

इसके साथ ही माफियाओं के घर पर बुलडोजर चलाए जाने को लेकर संजय सिंह ने कहा कि बुलडोजर के जरिए सरकार स्टंट बाजी करती है. दिल्ली में तो मंदिर तक के ऊपर बुलडोजर चलवा दिया गया है. बुलडोजर चलवाने से अपराध रुकता तो यूपी में उमेश पाल की हत्या न होती. सरकार से संजय सिंह ने मांग की है कि उमेश पाल हत्याकांड के सभी आरोपियों को उनके किये जाने की सजा दी जाए. जितने भी लोग शामिल हैं सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए किसी को भी बख्शा न जाए.

यह भी पढ़ें-मथुरा में अवैध हथियार की फैक्ट्री का पर्दाफाश, मुठभेड़ में 3 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details