प्रयागराज:संगम नगरी के दौरे पर आए राज्यसभा सासंद संजय सिंह ने मीडिया से बातचीत की. पिछले दिनों दिल्ली में मासूम के साथ हुई दुष्कर्म की घटना पर उन्होंने दुख जताया. संजय सिंह ने कहा कि अपराध के मामले में दिल्ली की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है. वहां साल भर में 2,043 दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं. इसी तरह उत्तर प्रदेश में भी क्राइम का स्तर बढ़ गया है.
संजय सिंह ने साधा योगी सरकार पर निशाना, कहा- प्रदेश में कायम है जंगलराज - संजय सिंह ने योगी सरकार पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में मासूमों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं. अगर जल्द ही फास्ट ट्रैक कोर्ट नहीं बनाई गई तो ये अपराध ऐसे ही बढ़ते रहेंगे.
मीडिया से बात करते सांसद संजय सिंह.
संजय सिंह ने योगी सरकार पर बोला हमला
- राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है.
- प्रदेश में बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं से समाज में सही संदेश नहीं जा रहा है.
- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कानून-व्यवस्था चौपट हो गई है.
- देश में दुष्कर्म जैसी घटनाओं से कोई प्रदेश अछूता नहीं है.
- जब तक फास्ट ट्रैक कोर्ट की व्यवस्था लागू नहीं होगी, तब तक इन अपराधों पर अंकुश नहीं लगेगा.