प्रयागराज: कोरोना काल के चलते इस बार नैनी सेंट्रल जेल में लिफाफे में पैक राखी भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है. 2 अगस्त को सभी राखियों को जेल प्रशासन द्वारा सेनेटाइज कराया जाएगा. 24 घंटे बाद जेल प्रशासन द्वारा रक्षाबंधन के दिन जेल में बंद कैदियों को राखी दिया जाएगा.
संक्रमण से होगा बचाव
वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पाण्डेय ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुलाकात पूरी तरह बंद है. रक्षाबंधन को ध्यान में रखते हुए राखी भेजने के लिए अलग से काउंटर बना दिया गया है. लिफाफे में पैक राखी भेजने की व्यवस्था की गई है. 1 अगस्त शाम तक भेजे जाने वाली राखी को रिसीव किया जाएगा. बहनों द्वारा भेजी गई राखियों को सैनिटाइज करके 24 घंटे बाद बंदियों को दिया जाएगा. ऐसा करने से जेल के अंदर कोरोना संक्रमण फैलने को रोका जा सकेगा.