उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: संगम की मनोरम सुबह देखने के लिए तरस रहे लोग - लॉकडाउन का पर्यटकों पर असर

यूपी के प्रयागराज जिले में लॉकडाउन के चलते संगम क्षेत्र सूना पड़ा हुआ है, जिसके चलते यहां लगने वाली दुकानें भी बंद पड़ी हैं. आम दिनों में भी यहां लोगों का तांता लगा रहता था, लेकिन मौजूदा हालात में यहां अब न के बराबर ही लोग आते हैं.

prayagraj news
संगम.

By

Published : May 27, 2020, 11:34 AM IST

प्रयागराजःसंगम क्षेत्र में लॉकडाउन के चलते घाट सूने पड़े हुए हैं. साथ ही संगम क्षेत्र की मनोरम सुबह देखने के लिए लोग तरस रहे हैं. यहां पर आम दिनों में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता था. वहीं आज पूरा संगम घाट आस्था की डुबकी लगाने वालों का इंतजार कर रहा है. घाटों के किनारे रोजमर्रा की जिंदगी गुजारने वाले दुकानदार अब लॉकडाउन खुलने का इंतजार कर रहे हैं.

लॉकडाउन के चलते सूना पड़ा संगम क्षेत्र.

संगम क्षेत्र पर इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है. लॉकडाउन के पहले संगम की सुबह का दृश्य देखने के लिए श्रद्धालु दूरदराज से आया करते थे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते यहां पर किसी का भी आना वर्जित है. स्थानीय लोग गंगा मइया का दर्शन करने का मौका मिलते ही घाट का नजारा लेने के लिए चले आते हैं.

इसे भी पढ़ें-प्रियंका बोलीं, 'लल्लू नहीं झुकेंगे, कांग्रेस नहीं रुकेगी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details