प्रयागराज: नैनी थाना क्षेत्र के पाठक मार्केट में चल रहे हुक्का बार में शुक्रवार रात अज्ञात बदमाशों ने राहुल दुबे नाम के युवक को गोली मार दी और फरार हो गए. घटना की सूचना पर कई थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया.
औद्योगिक क्षेत्र के चांडी गांव निवासी राहुल दुबे बालू का कारोबार करते थे. शुक्रवार शाम राहुल हुक्का बार में अपने ड्राइवर के साथ पहुंचे. इस दौरान उनके बगल में अज्ञात युवक आकर बैठा और कुछ देर बाद राहुल के सिर पर दो गोली मार दी.
बालू व्यापारी की गोली मारकर हत्या. इस दिल दहला देने वाली घटना से इलाके में सनसनी का माहौल है. मौके वारदात पर पहुंचे एसएसपी और एसपी सिटी ने स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने मृतक राहुल दुबे के परिजनों से पूछताछ की और हमलावरों की तलाश में दबिश दे रही है.
इसे भी पढ़ें-प्रयागराज: खादी फैशन शो का हुआ आयोजन, रैम्प पर दिखा मॉडलों का जलवा
नैनी के एडीओ हुक्का बार में एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई, जिसकी शिनाख्त की जा रही है. संबंधित हत्या के मामले में कुछ नए पहलू मिले हैं. इसकी जांच की जा रही है. घटना में पुरानी रंजिश का भी किस्सा सामने आ रहा है. पुलिस जल्द ही घटना को लेकर कार्रवाई करेगी.
सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक