प्रयागराज : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले देवी-देवताओं, महापुरुषों व ब्राह्मणों लेकर सियासत तेज हो गई है. इसी कड़ी में संगम नगरी प्रयागराज में समाजवादी पार्टी ने भगवान परशुराम की मूर्ति पर दीप प्रज्वलन कर ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित किया. इस दौरान सपा नेताओं ने कहा कि पिछले कई दशकों से ब्राह्मण उनके साथ रहे हैं, और अन्य पार्टियां अब ब्राह्मणों पर वोट बैंक की राजनीति नहीं कर सकती. समाजवादी पार्टी के ब्राह्मण सम्मेलन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना था कि भगवान परशुराम के आशीर्वाद से ही समाजवादी पार्टी आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में अपना परचम लहराएगी.
गौरतलब है, यूपी में इन दिनों ब्राह्मणों को लुभाने के लिए सभी पार्टियां जी जान से जुटी हुई हैं. कहीं ब्राह्मण सम्मेलन किया जा रहा है तो कहीं मूर्तियों की जरिए ब्राह्मण वोटरों को साधने की सियासत हो रही है. इसी बीच प्रयागराज में भी पहले बसपा ने ब्राह्मण सम्मेलन किया फिर बीजेपी ने. अब समाजवादी पार्टी भी ब्राह्मणों को अपनी ओर आकर्षित करने के प्रयास में जुट गई है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने रविवार को ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन किया. इस दौरान भगवान परशुराम की मूर्ति पर दीप प्रज्वलन कर इसका शुभारंभ किया गया.