प्रयागराज: महाराजगंज जेल में बंद समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी (Samajwadi Party MLA Irfan Solanki) को जमीन पर कब्जा के लिए से आगजनी करने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने इस मामले में उनकी जमानत अर्जी को भाई रिजवान सोलंकी की जमानत अर्जी (Irfan Solanki Bail Application Hearing) के साथ सुनवाई के लिए 17 जुलाई को पेश करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने जिला जज से मुकदमे के ट्रायल की स्थिति की जानकारी मांगी है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश (Allahabad High Court Order) न्यायमूर्ति राजीव मिश्र ने इरफान सोलंकी की जमानत अर्जी पर दिया है. विधायक के भाई रिजवान की जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है. उसने दोबारा अर्जी दी है. इरफान सोलंकी के खिलाफ कानपुर नगर के जाजमऊ थाने में डिफेंस कालोनी निवासी नजीर फातिमा की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से उनके घर में आग लगवाने सहित गैंग चलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज है. इरफान सोलंकी के खिलाफ दूसरे देश लोगों का राशन कार्ड आदि बनवाने के आरोप में अलग से मुकदमा चल रहा है.