प्रयागराज:कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने आगामी लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका गठबंधन दिलों का है. इसलिए, कौन क्या बोल रहा है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. अखिलेश यादव का कमिटमेंट सौ फीसदी मिलेगा. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में केमेस्ट्री और गणित दोनों साथ हैं. गणित से साफ है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी चुनौती मिलने वाली है. साथ ही केमेस्ट्री चुनाव के परिणाम के बाद सबको पता चल जाएगी.
दरअसल, आईसीएमआर नामक संगोष्ठी में शामिल होने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद प्रयागराज पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने केंद्र की मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके नेता राहुल गांधी नफरत भरे माहौल में मोहब्बत की दुकान खोलकर देश को जोड़ने का काम कर रहे हैं. वहीं, सदन में बीएसपी सांसद दानिश अली पर की गई अमर्यादित टिप्पणी पर उन्होंने दुख जाहिर किया. उन्होंने कहा कि सिर्फ टिप्पणी नहीं की गई. बल्कि, सदन में मौजूद दूसरे सदस्य ठहाके लगा रहे थे. इससे हमारी सदन को लेकर दुनिया में जो संदेश गया है, वह बेहद दुखद है. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि इस टिप्पणी के बाद निंदा तो सभी कर रहे हैं. लेकिन, सरकार इस पर आगे क्या कुछ करेगी इस पर सभी की नजर है.