उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: कड़ी सुरक्षा के बीच साक्षी-अजितेश दिल्ली के लिए रवाना - विधायक राजेश मिश्रा

हाई कोर्ट में सुनवाई के बाद साक्षी-अजितेश दिल्ली के लिए रवाना हो गए. पुलिस कस्टडी में उनको बमरौली एयरपोर्ट लाया गया. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बरेली पुलिस से उनको सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए.

सुनवाई के बाद साक्षी-अजितेश दिल्ली के लिए रवाना.

By

Published : Jul 15, 2019, 8:22 PM IST

प्रयागराज: बरेली विधायक की बेटी साक्षी-अजितेश मुकदमे की सुनवाई के बाद दिल्ली रवाना हो गए. साथ में अजितेश के पिता भी थे. सुरक्षा के मद्देनजर उनके साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. दोनों को पुलिस बमरौली एयरपोर्ट ले गई.

सुनवाई के बाद साक्षी-अजितेश दिल्ली के लिए रवाना.
  • इलाहाबाद हाईकोर्ट में अजितेश-साक्षी मामले की हुई सुनवाई.
  • कोर्ट ने अजितेश-साक्षी को सुरक्षा मुहैया कराने के दिए निर्देश.
  • कोर्ट ने कहा, दोनों की पर्सनल लाइफ में किसी को हस्तक्षेप का अधिकार नहीं.
  • कोर्ट ने अजितेश-साक्षी को दो माह के अंदर विवाह का पंजीकरण कराने का आदेश दिया.
  • तय अवधि में पंजीकरण न होने पर कोर्ट के संरक्षण का यह आदेश स्वत: समाप्त हो जाएगा.

न्यायालय के आदेश के बाद मौजूद सुरक्षा बल दोनों को सुरक्षित बमरौली एयरपोर्ट ले गई. सुरक्षा के मद्देनजर प्रयागराज की पुलिस ने एसपी रैंक के पुलिस अफसर के द्वारा उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details