प्रयागराज: स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने उन्हें नमन किया है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने कहा है कि नेताजी ने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया था. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए उनके त्याग व समर्पण को हमेशा याद किया जाता रहेगा.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर साधु संतों ने किया नमन - प्रयागराज ताजा समाचार
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें नमन किया है. साथ ही उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वह भी नेताजी के बताए हुए मार्ग पर आगे बढ़ें.
प्रयागराज के अखाड़ा परिषद ने देश की आजादी में उनके योगदान को याद करते हुए महंत नरेंद्र गिरी ने देश की युवा पीढ़ी से अपील की है कि वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बताए हुए मार्ग पर आगे बढ़ें. महंत नरेंद्र गिरी ने भारतवर्ष के युवाओं से कहा है कि देश की रक्षा और स्वाभिमान के लिए युवा पीढ़ी कुछ ऐसा करें कि लोग उसे याद रखें.
उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले का भी स्वागत किया है. महंत नरेंद्र गिरि ने अंत में कहा कि स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को पूरे साधु संत समाज और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद शत-शत नमन करते हैं