उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Prayagraj में स्वामी प्रसाद मौर्या पर भड़के संत, बोले- अगर अखिलेश ने पार्टी से न निकाला तो होगा ये हाल - प्रयागराज में संत

रामचरित मानस को लेकर विवादित बयान देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या को लेकर प्रयागराज में संत गुस्से में हैं. संत अपने-अपने तरीके से नाराजगी जता रहे हैं. ऐसे ही एक संत ने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Feb 1, 2023, 8:36 PM IST

Updated : Feb 1, 2023, 10:36 PM IST

प्रयागराजः राम चरित मानस को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्या के द्वारा दिये गए बयान का सपा नेताओं के द्वारा समर्थन दिए जाने से साधु संतों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है.शायद यही वजह है कि स्वामी प्रसाद मौर्या को सबक सिखाने के लिए समाजवादी पार्टी के बहिष्कार की अपील साधु संतों ने शुरू कर दी है. प्रयागराज के माघ मेले में आए हुए जगद्गुरु रामानुजाचार्य योगेश्वराचार्य का कहना है कि आजम खान ने तो सपा को विपक्ष में पहुचाया है लेकिन स्वामी प्रसाद मौर्या तो सपा का सर्वनाश करने वाले हैं. अखिलेश यादव ने उनका साथ नहीं छोड़ा तो सपा का सर्वनाश हो जाएगा और वो विपक्ष में बैठने लायक भी नहीं बचेंगे. जिस तरह से आज कांग्रेस की दशा है उसी तरह से आने वाले दिनों में सपा का भी हाल हो जाएगा. साधु संतों ने अपने भक्तों से सपा का बहिष्कार करने की अपील करने की बात भी कही है. कहा कि इसका खामियाज सपा को आगामी चुनाव में भुगतना पड़ सकता है. उन्होंने सपा को इस नुकसान से बचाने के लिए अखिलेश यादव को स्वामी प्रसाद मौर्या को पार्टी से बाहर निकालने के लिए कहा है.

जगद्गुरू रामानुजाचार्य योगेश्वराचार्य महाराज ने यह कहा.

राम चरित मानस पर स्वामी प्रसाद मौर्या के द्वारा दिये गए बयान के बाद से साधु संतो का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. स्वामी प्रसाद के बयान की वजह से अब संतो के निशाने पर समाजवादी पार्टी भी आ रही है. जब से इस बयान के बाद सपा में अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्या को राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी है इसके बाद से अखिलेश यादव भी साधु संतों के निशाने पर आ गए हैं. प्रयागराज में जगद्गुरु रामानुजाचार्य योगेश्वराचार्य ने अखिलेश यादव की पार्टी का सर्वनाश होने का श्राप तक दे दिया है.

उनका कहना है कि अगर अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्या का साथ नहीं छोड़ा तो वे बर्बाद हो जाएंगे.अभी तक के कर्मों की वजह से उनकी पार्टी विपक्ष में बैठने लायक बची हुई है लेकिन स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान के बाद सपा विपक्ष में बैठने लायक भी नहीं बचेगी. अखिलेश यादव की पार्टी पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी.इसके साथ ही उन्होंने कहाकि अब वो अपने भक्तों से भी अपील करेंगे कि वो समाजवादी पार्टी का पूरी तरह से बहिष्कार कर दें. सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए ऐसा बयान देने वालों को सबक सिखाने के लिए सिर्फ उनका बहिष्कार करना ही सबसे बड़ा उपाय है.

इसके साथ ही उन्होंने दूसरे साधुओं से भी यही अपील करने की बात कही है.जिसके जरिये राजनैतिक लाभ के लिए इस तरह का बयान देने वालों को सबक सिखाया जा सके. इसके साथ ही उन्होंने कहाकि जिस तरह से एक संत का अपमान करने की वजह से आज कांग्रेस की ये दुर्दशा हुई है.उसी तरह से रामचरित मानस का अपमान करने वाली समाजवादी पार्टी का भी हाल बुरा होगा.रामचरित मानस पर विवादित बयान देकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने साधु-संतो को काफी नाराज कर दिया है. स्वामी प्रसाद मौर्या का ये बयान कहीं 2024 के लोक सभा चुनाव में सपा को नुकसान न पहुंचा दे क्योंकि साधु संत अब लोगों को सपा का बहिष्कार करने का आदेश देंगे.

ये भी पढ़ेंः Mathura में श्रीकृष्ण जन्मभूमि प्रकरण को लेकर हुई सुनवाई, अगली सुनवाई 8 फरवरी को

Last Updated : Feb 1, 2023, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details