प्रयागराज: जिले के झूंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत काली मार्ग स्थित कल्पवासी क्षेत्र में एक बाबा का किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. तहरीर पर क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी बाबा की तलाश में जुटी है. एसपी क्राइम ने बताया कि गुरुवार की शाम ब्रह्मचारी संजीव राय ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. बहुत जल्द आरोपी की गिरफ्तारी होगी.
बाबा के शिविर में फूल देती थी किशोरी
एसपी क्राइम आशुतोष मिश्र ने बताया कि ब्रह्मचारी संजीव जी महाराज के शिविर में किशोरी रोजाना फूल देने जाती थी. गुरुवार की शाम जब किशोरी बाबा के आश्रम में फूल देने गई, तभी बाबा ने प्रसाद देने के बहाने किशोरी को अंदर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.