प्रयागराजः बैडमिंटन की सुपर स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) शनिवार को संगम पहुंची थी. इस दौरान उनके साथ उनके पति पारुपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap) भी मौजूद थे. साइना गुपचुप तरीके से संगम पहुंची और वहां पर निजी नाव बुक करके संगम नोज तक गईं. जहां पर पति के साथ मां गंगा की पूजा और आरती की. इसके साथ ही उन्होंने अक्षयवट और मनकामेश्वर मंदिर का भी दर्शन किया.
ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल शनिवार को अचानक से संगम तट पर पहुंच गईं थी. जहां पर उनके साथ उनके पति और कुछ परिचित लोग भी थे. साइना नेहवाल के दौरे की भनक स्थानीय प्रशासन को भी नहीं थी. साइना आम श्रद्धालू की तरह संगम तक गईं. जहां पर उन्होंने सरकारी स्टीमर या कोई भी मदद नहीं ली. उन्होंने एक प्राइवेट बोट से नौका-विहा का आनंद लिया. इस दौरान उन्होंने गंगा यमुना की अलग-अलग जलधारा को भी देखा.