उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: साधु-संतों ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की सराहना, पीएम-सीएम योगी का जताया आभार - Bundelkhand Expressway

पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को प्रदेशवासियों को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की सौगात दी. जिसका प्रयागराज के साधु-संतों ने स्वागत करते कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी की जोड़ी देश में लगातार धार्मिक स्थलों का विकास कर रही है. जोकि बहुत अच्छी पहल है.

स्वामी महेशाश्रम महाराज.
स्वामी महेशाश्रम महाराज.

By

Published : Jul 17, 2022, 1:24 PM IST

प्रयागराज:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के लोगों को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की सौगात दी है. बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के बन जाने से भगवान श्री राम की तपस्थली चित्रकूट से दिल्ली जाना और दिल्ली से चित्रकूट आना आसान हो जाएगा.

जानकारी देते स्वामी महेशाश्रम महाराज.

गौरतलब है कि इस एक्सप्रेस की सौगात मिलने के बाद साधु संतों ने भी इसकी सराहना की है. उनका कहना है कि इससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और चित्रकूट में रहने वालों की कमाई बढ़ेगी जिसका सीधे तौर पर गरीबों को लाभ मिलेगा.

शनिवार को जिस वक्त पीएम मोदी जनता को ये सौगात दे रहे थे उसे देखकर चित्रकूट के साथ ही तीर्थराज प्रयाग के साधु संत भी उत्साहित दिख रहे थे. क्योंकि प्रभु राम की तपस्थली कही जाने वाली चित्रकूट नगरी तक जाने के लिये अभी लोगों को लंबा वक्त देना पड़ता था. बेहतर सड़क मार्ग बन जाने के बाद अब चित्रकूट जाने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा. जिससे वहां के पर्यटन स्थलों पर भीड़ बढ़ेगी और उसका सीधा लाभ इलाके के गरीबों को मिलेगा. जिससे न सिर्फ उनकी आय बढ़ेगी बल्कि जीवन स्तर में भी सुधार होगा. यही वजह है कि शनिवार को जिस वक्त पीएम मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को जनता को समर्पित कर रहे थे. उस समय प्रयागराज के साधु संत उन्हें इस कार्य के लिये अपना आशीर्वाद भी दे रहे थे.

अखिल भारतीय दंडी सन्यासी परिषद के संरक्षक स्वामी महेशाश्रम महाराज ने बताया कि पीएम मोदी और सीएम योगी की जोड़ी देश में लगातार धार्मिक स्थलों का विकास कर रही है. पीएम और सीएम योगी सनातन धर्म का विकास करने वाले हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भगवान राम की विशेष कृपा है. इन दोनों नेताओं के मन में भगवान श्री राम के प्रति सच्ची आस्था है. जिसका नतीजा है कि 3 दिन पहले पीएम मोदी ने जहां झारखंड के देवधर में एयरपोर्ट की आधारशिला रखी है. वहीं भगवान राम की तपस्थली चित्रकूट को देश की राजधानी दिल्ली से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के जरिए जोड़ दिया है.

इसे भी पढे़ं-बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, कहा- आधे-अधूरे एक्सप्रेसवे को हड़बड़ी में शुरू किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details