प्रयागराज:बार काउन्सिल आफ इंडिया की रूल 40 समिति ने 219 कोरोना पीड़ित वकीलों को 25 हजार रूपये प्रति व्यक्ति की सहायता राशि प्रदान की है. कुल 394 आवेदन समिति को प्राप्त हुए हैं. 160 वकीलों को पहले ही सहायता दी गई है. अब 59 वकीलों की सहायता राशि स्वीकृत की गयी है. इसकी जानकारी बार काउन्सिल आफ इंडिया के प्रदेश सदस्य व समिति के पदेन अध्यक्ष श्री नाथ त्रिपाठी ने दी है.
BCI की रूल 40 समिति ने 219 कोरोना पीड़ित वकीलों को दिए 25-25 हजार रुपये
बार काउन्सिल आफ इंडिया की रूल 40 समिति ने 219 कोरोना पीड़ित वकीलों को आर्थिक मदद दी है. समिति को कुल 394 आवेदन प्राप्त हुए थे, इसमें से 219 कोरोना पीड़ित वकीलों को 25 हजार रूपये प्रति व्यक्ति की सहायता दी गई है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट.
त्रिपाठी ने बताया कि रूल 40 समिति की बैठक में सदस्य अजय यादव और अखिलेश कुमार अवस्थी के अलावा उ. प्र. बार काउन्सिल के अध्यक्ष जानकी शरण पांडेय मौजूद थे. अध्यक्षता श्रीनाथ त्रिपाठी ने की. बार काउन्सिल के निर्णय के तहत समिति कोरोना मरीज वकीलों को 25 हजार रूपये प्रति व्यक्ति की आर्थिक सहायता दे रही है.