लखनऊ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (rss) की प्रतिवर्ष होनेवाली अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल की बैठक इस वर्ष उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आगामी 16 से 19 अक्टूबर तक होगी. इस बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की आगामी रणनीति पर चर्चा होगी. इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) और दत्तात्रेय होसबोले (Dattatreya Hosbale) भी भाग लेंगे.
अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल में संघ के सभी 45 प्रांतों के प्रांत संघचालक, कार्यवाह तथा प्रचारक एवं सह अपेक्षित शामिल हैं. इस बैठक में संघ के सर संघचालक डॉ मोहन भागवत , सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले व सभी सहसरकार्यवाह एवं अन्य अखिल भारतीय अधिकारियों सहित कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहेंगे.