उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में संघ करेगा गहन मंथन, भागवत और होसबोले होंगे शामिल - mohan bhagwat

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक 16 से 19 अक्टूबर तक प्रयागराज में होगी. इसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत दत्तात्रेय होसबोले समेत कई बड़े पदाधिकारी भाग लेंगे.

Etv bharat
संघ की आगामी रणनीति पर प्रयागराज में होगी गहन चर्चा, आएंगे भागवत औऱ होसबोले

By

Published : Oct 10, 2022, 3:37 PM IST

लखनऊ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (rss) की प्रतिवर्ष होनेवाली अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल की बैठक इस वर्ष उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आगामी 16 से 19 अक्टूबर तक होगी. इस बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की आगामी रणनीति पर चर्चा होगी. इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) और दत्तात्रेय होसबोले (Dattatreya Hosbale) भी भाग लेंगे.


अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल में संघ के सभी 45 प्रांतों के प्रांत संघचालक, कार्यवाह तथा प्रचारक एवं सह अपेक्षित शामिल हैं. इस बैठक में संघ के सर संघचालक डॉ मोहन भागवत , सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले व सभी सहसरकार्यवाह एवं अन्य अखिल भारतीय अधिकारियों सहित कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहेंगे.

बैठक में इसी मार्च में हुई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में बनी वार्षिक योजना की समीक्षा होगी तथा संघ कार्य के विस्तार की रणनीति बनेगी. साथ ही देश में वर्तमान समय चल रहे समसामयिक विषयों पर चर्चा होगी. बैठक में संघ के विजयादशमी उत्सव समेत कई अन्य विषयों पर भी चर्चा होगी.

ये भी पढ़ेंः सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने मेदांता में ली अंतिम सांस, अखिलेश ने कहा- नेता जी नहीं रहे

ABOUT THE AUTHOR

...view details