प्रयागराजः रेलवे स्टेशन पर खड़े एक RPF का जवान यात्री के लिए फरिश्ता साबित हुआ है. प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को चलती ट्रेन से उतरते समय ट्रेन के नीचे आने लगा. तभी स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे RPF के जवान ने उस यात्री को समय रहते ट्रेन के नीचे आने से बचा लिया. यह घटना स्टेशन पर लगे सीसीटवी कैमरे में कैद हो गया.
प्रयागराज जंक्शन पर 2 जुलाई सुबह 8 बजे ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन से उतर रहे पूरन लाल नामक यात्री का पैर फिसल गया और ट्रेन के नीचे जाने लगा. इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर खड़े RPF के एक जवान ने मौके पर पहुंच कर खींच लिया और एक बड़ी दुर्घटना को होने से रोक दिया. रेलवे के अनुसार यात्री की जान बचाने वाले आरपीएफ जवान का नाम दिनेश राय है, जो कि स्टेशन पर फतेहपुर जाने की ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहा था. आरपीएफ जवान की इस बहादुरी की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट कर जवान की तारीफ की है. साथ ही लोगों से ट्रेन से उतरते समय सावधानी बरतने की अपील भी की है.