उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

RPF के जवान ने यात्री को मौत के मुंह से निकाला, देखें वीडियो... - pryagraj news

प्रयागराज जंक्शन पर चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहा एक यात्री फिसल गया. तभी स्टेशन पर खड़े RPF के जवान ने मुस्तैदी दिखाते हुए यात्री को खींच लिया, जिससे उसकी जान बच गई. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके जवान की बहादुरी की तारीफ की है.

सीसीटीवी फुटेज.
सीसीटीवी फुटेज.

By

Published : Jul 3, 2021, 6:38 PM IST

प्रयागराजः रेलवे स्टेशन पर खड़े एक RPF का जवान यात्री के लिए फरिश्ता साबित हुआ है. प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को चलती ट्रेन से उतरते समय ट्रेन के नीचे आने लगा. तभी स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे RPF के जवान ने उस यात्री को समय रहते ट्रेन के नीचे आने से बचा लिया. यह घटना स्टेशन पर लगे सीसीटवी कैमरे में कैद हो गया.

सीसीटीवी फुटेज.

प्रयागराज जंक्शन पर 2 जुलाई सुबह 8 बजे ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन से उतर रहे पूरन लाल नामक यात्री का पैर फिसल गया और ट्रेन के नीचे जाने लगा. इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर खड़े RPF के एक जवान ने मौके पर पहुंच कर खींच लिया और एक बड़ी दुर्घटना को होने से रोक दिया. रेलवे के अनुसार यात्री की जान बचाने वाले आरपीएफ जवान का नाम दिनेश राय है, जो कि स्टेशन पर फतेहपुर जाने की ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहा था. आरपीएफ जवान की इस बहादुरी की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट कर जवान की तारीफ की है. साथ ही लोगों से ट्रेन से उतरते समय सावधानी बरतने की अपील भी की है.

इसे भी पढ़ें-योगी के जीरो टॉलरेंस को शिक्षा विभाग के दागी दे रहे चुनौती, कारनामे जानकर रह जाएंगे दंग

वहीं, उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ डॉ. शिवम शर्मा का कहना है कि आरपीएफ जवान दिनेश राय फतेहपुर जाने वाली गाड़ी का इंतजार कर रहा था कि तभी उसके सामने यह घटना घटित हुई. जवान ने बहादुरी का परिचय देते हुए व्यक्ति की जान बचाई. दिनेश राय छुट्टी पर प्रयागराज आए हुए थे. सीपीआरओ ने अपील की है ट्रेन में चढ़ने और उतरते समय यात्री कृपया ध्यान दें और जब ट्रेन रुक जाए तभी उतरने और चढ़ने का प्रयास करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details