उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माघ मेला 2021: प्रयागराज में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक - प्रयागराज ताजा समाचार

प्रयागराज में माघ मेला और पौष पूर्णिमा स्नान के मद्देनजर प्रशासन ने रुट डायर्जन का प्लान तैयार किया है. 26 जनवरी की रात से लेकर 29 जनवरी की रात तक शहर में सभी भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.

माघ मेला
माघ मेला

By

Published : Jan 27, 2021, 3:46 AM IST

Updated : Jan 27, 2021, 5:59 AM IST

प्रयागराज : संगम नगरी में देश के सबसे बड़े धार्मिक मेला में दूर-दूर से श्रद्धालुओं का आना होता है. ऐसे में 28 जनवरी को माघ मेला 2021, पौष पूर्णिमा स्नान पर्व से पूर्व यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया है.

प्रयागराज में 26 जनवरी की रात से 29 जनवरी की रात तक शहर में प्रवेश करने वाले सभी भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. जिन गाड़ियों में पास होगा उनको भी प्रवेश की इजाजत नहीं मिलेगी. इन्हें बमरौली, सहसों चौराहा, हबूसा मोड़, सोरांव बाईपास, नवाबगंज बाईपास, फाफामऊ, टीपी नगर तिराहा, रामपुर चौराहा और घूरपुर थाने से डायवर्ट कर दिया जाएगा.

इन जगहों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन-

● लखनऊ मार्ग से प्रयागराज आने वाले कॉमर्शियल वाहनों को नवाबगंज बाईपास पर रोक दिया जाएगा.

● प्रतापगढ़ मार्ग से प्रयागराज आने वाले कॉमर्शियल वाहनों को सोरांव बाईपास पर रोका जाएगा.

● वाराणसी मार्ग से प्रयागराज आने वाले कॉमर्शियल वाहनों को हबूसा तिराहा पर रोक दिया जाएगा.

● जौनपुर मार्ग से प्रयागराज आने वाले भारी वाहनों को सहसों तिराहा से डायवर्ट किया जाएगा.

● रीवा मार्ग से प्रयागराज आने वाले कॉमर्शियल वाहनों को गौहनिया से डायवर्ट किया जाएगा.

● मिर्जापुर से प्रयागराज आने वाली भारी गाड़ियों व ट्रकों को रामपुर तिराहा से रोका जाएगा.

28 जनवरी को माघ मेला, पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की मदद के लिए परेड मैदान में बाइक और अन्य गाड़ियों के लिए पार्किंग स्थल बनाए गए हैं.

Last Updated : Jan 27, 2021, 5:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details