उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज धमाके से उड़ी घर की छत, महिला गंभीर रूप से घायल - house Roof blown off due to explosion in Prayagraj

प्रयागराज मे बेसमेंट में बनी रसोई में गैस बनाने के दौरान तेज धमाका हो गया. जिससे रसोई घर की छत उड़ गई और महिला गंभीर रूप से झुलस गई. महिला को इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस धमाके होने कारणों की जांच कर रही है. चाय बनाते समय सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, घर की उड़ गई छत

तेज धमाके से उड़ी घर की छत,
तेज धमाके से उड़ी घर की छत,

By

Published : Jan 20, 2023, 4:58 PM IST

प्रयागराज: जिले के धूमनगंज थाना क्षेत्र के झलवा इलाके में इंडियन ऑयल डिपो के पास तेज धमाके के साथ छत उड़ने से अफरा तफरी मच गई. घर में ब्लास्ट होने से जहां एक कमरे की छत फट गई. वहीं, कमरे में मौजूद सुदामा देवी नाम की महिला गंभीर रूप से झुलस गई. ब्लास्ट होने की सूचना मिलने पर एसीपी सहित इलाके की पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके साथ ही फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करने में जुटे हुए हैं.


बेसमेंट में बने कमरे में हुआ ब्लास्ट:धूमनगंज थाना क्षेत्र के जिस घर में ब्लास्ट हुआ है. वहां उत्तम पटेल अपनी पत्नी सुदामा के साथ रहते हैं. बेसमेंट में बने कमरों में परिवार वाले रहते थे. इसी एक कमरे में किचन बनाया गया था. इसके अलावा ग्राउंड फ्लोर पर एक चाय नाश्ते की दुकान भी चलती थी. उत्तम पटेल ने बताया कि उनकी पत्नी सुबह चाय बनाने के लिए रसोई वाले कमरे में गई थी. तभी थोड़ी देर में तेज ब्लास्ट हुआ और कमरे की छत उड़ गई. जिससे पत्नी सुदामा झुलस गई और वहीं गिर पड़ी. जिसके बाद महिला को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

दूसरी तरफ इंडियन ऑयल के बाहर ब्लास्ट होने की सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी एनएनसिंह और धूमनगंज इंस्पेक्टर राजेश मौर्या मौके पर पहुंच गए. दोनों अफसरों का कहना है की शुरुआती जांच से लग रहा है कि महिला ने रात में खाना बनाने के बाद गैस खुली छोड़ दी होगी या फिर सिलेंडर में लीकेज की वजह से कमरे में गैस भर गई थी. बेसमेंट में कमरा होने की वजह से गैस बाहर नहीं जा सकी और कमरे में ज्यादा मात्रा में गैस इकट्ठी हो गई. जिस वजह से चाय बनाने के लिए माचिस जलाते ही कमरे में तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया. इसी तेज धमाके की वजह से कमरे की छत फट गई. हालांकि, पुलिस अफसर यह भी कह रहे है कि फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना की असल वजह जांच रिपोर्ट आने से पता चलेगा.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में गुब्बारा भरने वाला गैस सिलेंडर फटा, एक की मौत, 2 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details