प्रयागराज: जिले के कोरांव तहसील अंतर्गत सब्जी व्यापारी चंदन कुशवाहा से बीती रात डेढ़ लाख रुपए नगद और एक मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया गया. इसके बाद व्यापारी ने खीरी थाने की पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस मामले की तहकीकात में लगी हुई है, लेकिन अभी तक मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है. अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.
मामला खीरी थाना क्षेत्र के लेंड़ियारी बाजार का है. यहां सब्जी व्यापारी चंदन कुशवाहा से बीती रात डेढ़ लाख रुपए नगद और एक मोबाइल की लूट की गई. मिली जानकारी के अनुसार, व्यापारी अपनी दुकान से डेढ़ लाख रुपए नगद लेकर अपनी पिकअप से इलाहाबाद सब्जी मंडी में आलू खरीदने जा रहा था. खीरी थाना से 10 किलोमीटर की दूरी पर टोंस नदी के पुल के पास डकैतों ने व्यापारी की गाड़ी रोककर उसे मारा-पीटा. इसके बाद डेढ़ लाख रुपए नगद और मोबाइल छीन लिए. जानकारी के अनुसार, व्यापारी को नदी में डकैतों द्वारा फेंकने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन व्यापारी किसी ढंग से डकैतों के चंगुल से भाग निकला. पीड़ित व्यापारी ने मामले की जामकारी पुलिस को दी, लेकिन अभी तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है. अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. इस क्षेत्र में लगातार चोरी और डकैती की घटना को अंजाम दिया जा रहा है.