उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ, निकाली गई जागरूकता रैली - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह

यूपी के प्रयागराज में गुरुवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गई. रैली के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया. इसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना था.

लोगों को किया गया जागरूक.
लोगों को किया गया जागरूक.

By

Published : Feb 4, 2021, 3:11 PM IST

प्रयागराज: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 अभियान के दौरान जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे से जागरूकता रैली निकाली गई. रैली और नुक्कड़ नाटक से लोगों को यातायात नियमों के बारे में बताया गया.

लोगों को किया गया जागरूक.

सुभाष चौराहे पर निकाली गई रैली
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जिले के सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे पर यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली में ईश्वर शरण पीजी कॉलेज के NCC के विद्यार्थी हाथों में यातायात नियमों की तख्तियां और बैनर लेकर सड़कों पर निकले. इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया. यातायात पुलिस एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया.

इन बातों का रखें ध्यान
जागरूकता अभियान के तहत लोगों से कहा गया कि गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य बांधें और टू व्हीलर चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं. साथ ही सड़कों पर चलते समय स्पीड का भी ध्यान रखें. गाड़ी ओवरटेक करते हुए हॉर्न का प्रयोग करें, ड्रिंक करके गाड़ी न चलाएं, गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें. कम उम्र के बच्चों को गाड़ी न चलाने दें. इन सब नियमों के पालन के लिए लोगों से कहा गया, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details