प्रयागराज:अध्यात्म नगरी प्रयागराज में इस समय माघ मेला चल रहा है. इस दौरान शहर भर में लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. रविवार को भी लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे. जाम खुलवाने के लिए अधिकारियों को सड़क पर उतरना पड़ा.
कल्पवासियों के लौटने से लग रहा जाम
वीकेंड समय रहने के कारण रविवार को माघ मेला क्षेत्र में लोगों की भीड़ जुटी रही. मेला क्षेत्र परिसर के अंदर और बाहर घंटों तक जाम लगा रहा. इसी दौरान मेले की स्थिति का जायजा लेने के लिए खुद कप्तान आज सड़क पर उतरे. एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने कहा कि कुछ दिनों में माघ मेला खत्म होने वाला है. कल्पवासियों के वापसी मद्देनजर अधिकारियों को रिहर्सल करने का निर्देश दिया गया है. सभी अधिकारियों को ब्रीफिंग दी जा रही है कि मेला क्षेत्र परिसर से निकलने के लिए कल्पवासियों के लिए समय निर्धारित किया जाए.
अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मेला परिसर में कई दूसरे रास्तों को भी बनाया जाए, ताकि शहर में जाम की स्थिति पैदा न हो. शाही स्नान के पहले और बाद में इसका रिहर्सल भी कर लिया जाएगा. इससे किसी भी श्रद्धालु को अव्यवस्था का सामना नहीं करना पड़ेगा और वह सकुशल अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.