प्रयागराज:मेजा के थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 76 पर ट्रकों के ओवरटेक के बीच सवारियों से भरी रोडवेज बस क्षतिग्रस्त हो गई है. बस, सवारियों को परानीपुर से लेकर प्रयागराज की तरफ जा रही थी.
प्रयागराज: बेकाबू ट्रक की रोडवेज बस से भिड़ंत, बाल-बाल बचे यात्री - ईटीवी भारत मेजा समाचार
उत्तर प्रदेश के मेजा में ओवरटेक करते ट्रक ने रोडवेज बस को टक्कर मार दी. फिलहाल हादसे में सभी सवारियां सुरक्षित हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी हैं.
ओवरटेक करती ट्रक ने रोडवेज बस को मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार, बस एनएच हाईवे 76 के कठौली गांव के सामने जैसे ही पहुंची, सामने से आ रही अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने बस को ठोकर मार दी. बस ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए बस को पटरी पर उतार दिया, लेकिन जब तक बस संभलती, तब तक सामने पटरी पर खडी डंफर में जा भिड़ी.
- प्रयागराज के मेजा में ओवरटेक करती ट्रक ने रोडवेज बस को टक्कर मारी.
- थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 76 पर हुआ हादसा.
- ग्रामीणों के मुताबिक ट्रक चालक की लापरवाही से हादसा हुआ.
- रोडवेज बस में लगभग 20 से 25 यात्री यात्रा कर रहे थे.
- बस ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया.
- मामूली रूप से चोटिल यात्री हॉस्पिटल भेजे गये.
- पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.