प्रयागराजःसंगम नगरी प्रयागराज में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक और मोपेड सवार होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर बोलेरो पलट गयी. हादसे में बोलेरो चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बोलेरो चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
Accident in Prayagraj: अनियंत्रित बोलेरो की टक्कर से होमगार्ड समेत 2 की मौत, चालक की हालत गंभीर - नैनी थाना क्षेत्र सड़क हादसा
प्रयागराज सड़क हादसे में (Road Accident in Prayagraj) एक बाइक सवार युवक और एक होमगार्ड की मौत हो गई. पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है.
नैनी थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम प्रयागराज शहर से रीवा की तरफ जाने वाली सड़क पर तेज रफ्तार बोलेरो ने एक बाइक सवार युवक और मोपेड से जा रहे होमगार्ड को टक्कर मार दी. बाइक और मोपेड में टक्कर मारने के बाद बोलेरो अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे बने रेलिंग से टकराकर पलट गई. इस हादसे में मोपेड सवार होमगार्ड लाल यादव की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, बाइक सवार राकेश तिवारी की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गयी. बोलेरो पलटने के बाद चालक भी गंभीर रूप से घायल गया.
नैनी इंस्पेक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि शहर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो का चालक गाड़ी की रफ्तार पर काबू नहीं कर सका. जिसके बाद उसने सड़क के किनारे जा रहे बाइक सवार को टक्कर मारी और उसके बाद रोड पटरी से गुजर रहे मोपेड सवार होमगार्ड को भी रौंद दिया. हादसे में बाइक और मोपेड सवार होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने घायल चालक को एसआरएन में इलाज के लिए भर्ती कराया है. जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढे़ं- Accident In Kanpur: दो मोटरसाइकिलों में जोरदार टक्कर, एक की मौत और दो घायल