उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव: आरके ओझा बने अध्यक्ष और एसडी सिंह जादौन महासचिव निर्वाचित - हाईकोर्ट बार एसोसिएशन

एल्डर कमेटी के चेयरमैन शशि प्रकाश सिंह के अनुसार, अध्यक्ष पद पर विजयी हुए आरके ओझा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अशोक कुमार सिंह को 999 वोटों से पराजित किया. वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विजयी हुए मनोज कुमार मिश्र ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अमित कुमार को 184 वोटों से पीछे छोड़ा.

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव

By

Published : Dec 7, 2021, 10:53 PM IST

प्रयागराज:वरिष्ठ अधिवक्ता आर के ओझा इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सत्यधीर सिंह जादौन महासचिव पद पर विजयी हुए हैं. वहीं मनोज कुमार मिश्र ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए जीत दर्ज की. तीनों पदों के लिए पिछले चार दिन से चल रही मतगणना मंगलवार को पूरी हो गई. जिसके बाद नतीजों की घोषणा की गई.

एल्डर कमेटी के चेयरमैन शशि प्रकाश सिंह के अनुसार, अध्यक्ष पद पर विजयी हुए आरके ओझा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अशोक कुमार सिंह को 999 वोटों से पराजित किया. आरके ओझा को 3275 और अशोक सिंह को 2276 वोट मिले. ओझा इससे पहले भी एक बार अध्यक्ष रह चुके हैं. अन्य प्रत्याशियों में आईके चतुर्वेदी को 1085, राम औतार वर्मा को 385, एसी तिवारी को 226, बीडी पांडेय को 135 और अतुल पांडेय को 85 वोट मिले. महासचिव बने एसडी सिंह जादौन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विक्रांत पांडेय पर 345 वोटों से जीत दर्ज की. एसडी सिंह जादौन को 1951 और विक्रांत पांडेय को 1606 वोट मिले. इस पद पर अन्य प्रत्याशियों में अखिलेश शर्मा को 1478, संतोष कुमार मिश्र को 673, शशिप्रकाश सिंह को 585, अच्युतानंद पांडेय को 517, अनुराधा सुंदरम को 294, विदेश्वरी प्रसाद को 179, लाल धारी राजभर को 138 व डॉ अखिलेश कुमार द्विवेदी को 28 वोट मिले.

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विजयी हुए मनोज कुमार मिश्र ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अमित कुमार को 184 वोटों से पीछे छोड़ा. मनोज मिश्र ने 2016 और अमित कुमार ने 1882 वोट प्राप्त किए. राजेश्वर सिंह 1613 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे. अन्य प्रत्याशियों में कमलेश कुमार तिवारी को 1106, शरद चंद्र सिंह को 410 और कीर्तिकर पांडेय को 343 वोट मिले. इससे पहले संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर संजय सिंह सोमवंशी और संयुक्त सचिव पुस्तकालय पद पर यादवेश यादव विजयी हो चुके हैं. कुल 28 पदो में से पांच पदो की मतगणना पूरी हो चुकी है. उधर, मंगलवार शाम तक उपाध्यक्ष के पांच पदों के लिए 400 और संयुक्त सचिव प्रेस, संयुक्त सचिव महिला व कोषाध्यक्ष पद के लिए 2000 वोटों की गिनती हुई.

मंगलवार शाम तक की गिनती में संयुक्त सचिव प्रेस के लिए आशुतोष कुमार त्रिपाठी, संयुक्त सचिव महिला पद पर ऊष्मा मिश्रा व कोषाध्यक्ष के लिए अरुण कुमार सिंह अन्य प्रत्याशियों से आगे चल रहे थे. इसी प्रकार उपाध्यक्ष के पांच पदों के लिए क्रमशः नीरज त्रिपाठी, सत्यम पांडेय, सुरेंद्र नाथ मिश्र, धर्मेंद्र सिंह व श्यामाचरण त्रिपाठी मुनचुन अन्य प्रत्याशियों से आगे चल रहे थे.

इसे भी पढ़ें-आश्रित कोटे में बहू को बेटी से ज्यादा अधिकारः हाईकोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details