प्रयागराज:वरिष्ठ अधिवक्ता आर के ओझा इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सत्यधीर सिंह जादौन महासचिव पद पर विजयी हुए हैं. वहीं मनोज कुमार मिश्र ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए जीत दर्ज की. तीनों पदों के लिए पिछले चार दिन से चल रही मतगणना मंगलवार को पूरी हो गई. जिसके बाद नतीजों की घोषणा की गई.
एल्डर कमेटी के चेयरमैन शशि प्रकाश सिंह के अनुसार, अध्यक्ष पद पर विजयी हुए आरके ओझा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अशोक कुमार सिंह को 999 वोटों से पराजित किया. आरके ओझा को 3275 और अशोक सिंह को 2276 वोट मिले. ओझा इससे पहले भी एक बार अध्यक्ष रह चुके हैं. अन्य प्रत्याशियों में आईके चतुर्वेदी को 1085, राम औतार वर्मा को 385, एसी तिवारी को 226, बीडी पांडेय को 135 और अतुल पांडेय को 85 वोट मिले. महासचिव बने एसडी सिंह जादौन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विक्रांत पांडेय पर 345 वोटों से जीत दर्ज की. एसडी सिंह जादौन को 1951 और विक्रांत पांडेय को 1606 वोट मिले. इस पद पर अन्य प्रत्याशियों में अखिलेश शर्मा को 1478, संतोष कुमार मिश्र को 673, शशिप्रकाश सिंह को 585, अच्युतानंद पांडेय को 517, अनुराधा सुंदरम को 294, विदेश्वरी प्रसाद को 179, लाल धारी राजभर को 138 व डॉ अखिलेश कुमार द्विवेदी को 28 वोट मिले.