प्रयागराज:बीजेपी ने इलाहाबाद सीट से सूबे की कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी को उम्मीदवार बनाया है. प्रत्याशी बनने के बाद रविवार को पहली बार रीता बहुगुणा प्रयागराज पहुंचीं. यहां उन्होंने विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. इस दौरान कहा कि आज पूरे देश की राजनीति में महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं.
प्रयागराज: विजय संकल्प रैली में महिला सम्मेलन से भाजपा ने दिखाई ताकत - पीएम मोदी
प्रत्याशी घोषित होने के बाद रविवार को पहली बार रीता बहुगुणा जोशी प्रयागराज पहुंचीं. यहां उन्होंने विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं को उचित स्थान मिले, इसके लिए मोदी सरकार ने कई प्रयास किए हैं.
उन्होंने कहा कि केंद्र में वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद महिलाओं के जीवन में सुधार आया है. उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने और समाज के सभी वर्गों में महिलाओं को उचित स्थान मिले, इसके लिए कई तरह के प्रयास किए गए. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई उज्ज्वला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि अब वह समय नहीं है कि महिलाएं सिर्फ चारदीवारी के अंदर रह रही हैं, बल्कि अपने कौशल से अलग-अलग क्षेत्रों में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं.
रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि आज देश की महिलाएं अपना भविष्य पीएम मोदी के हाथों में सुरक्षित समझ रही हैं. इसलिए आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता एक बार फिर से मोदी के हाथों में देश की बागडोर सौंपने वाली है.