उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज पहुंची रीता बहुगुणा जोशी, कहा- प्राथमिक स्कूलों में अंग्रेजी शिक्षा जरुरी - शिक्षा का स्तर

प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि देश की तरक्की में शिक्षा का योगदान बहुत जरुरी है. शिक्षा के बिना युवाओं का विकास नही किया जा सकता है.

ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन समारोह में बोलती रीता जोशी

By

Published : Jun 30, 2019, 9:41 PM IST

प्रयागराज:प्रयागराज की नवनिर्वाचित सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी उरुवा विकास खंड के बरी ग्राम सभा में स्थित ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची. प्रोफेसर जोशी ने कहा कि 1943 में शिक्षा का विकासदर महज आठ फीसद था.वर्तमान में शिक्षा का स्तर 69 फीसद है. देश में साक्षरता दर बढ़ाने में सभी का सहयोग जरूरी है, खास तौर पर महिलाओं को पहल करना होगा.उन्होंने कहा कि हमारे समय में भी शिक्षा की व्यवस्था स्कूलों में थी लेकिन जब हम लोग स्कूल से घर पहुचते थे तो हमारी मां शिक्षा देने का कार्य करती थीं. स्थिति यह है कि आज मै हिन्दी, अंग्रेजी के साथ ही उर्दू में भी बात कर सकती हूं. हमारे यहां के बच्चे अंग्रेजी लिखते अच्छा हैं लेकिन बोलने में हिचकिचाते हैं. बच्चों में हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए.

ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन करती रीता जोशी
प्रयागराज में बोली रीता बहुगुणा जोशी:
  • प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात की सराहना करते हुए कहा कि मोदी ने बोर्ड परीक्षा के समय जो मंत्र परीक्षार्थियों को दिया वह सराहनीय रहा.
  • परीक्षार्थियों को "मन की बात" के माध्यम से संबोधन में राजनीति नहीं थी.
  • प्रोफेसर जोशी ने कहा कि 1943 में शिक्षा का विकासदर महज आठ फीसद था.
  • वर्तमान में शिक्षा का स्तर 69 फीसद है.
  • सरकारी प्राथमिक स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था ठीक नहीं है.
  • हमारी सरकार भी प्राथमिक स्कूलों में अंग्रेजी शिक्षा लागू कर दिया है इस सत्र से उसे अमल में लाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details