उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पर्यावरण के लिए जागरूक हो हमारी आने वाली पीढ़ी: रीता बहुगुणा जोशी - rita bahuguna joshi

पूरे प्रदेश में इस समय वन महोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दौरान प्रदेश के सभी गांव ब्लाकों में पौधरोपण का कार्य जारी है, जिससे पर्यावरण में संतुलन लाया जा सके.

डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने किया पौधरोपण.

By

Published : Jul 6, 2019, 11:53 PM IST

प्रयागराज:जिले में वन महोत्सव का आयोजन हुआ. शनिवार को शंकरगढ़ विकासखंड में सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने स्कूली छात्रों के संग वृक्षारोपण का कार्य किया. उन्होंने बच्चों को वृक्षों के महत्व के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ी अगर इसे लेकर जागरूक हो जाएगी तो निश्चित रूप से हमारे पर्यावरण में बहुत अधिक मदद मिलेगी. विकास की गति में हमने अपने पर्यावरण से बहुत अधिक छेड़छाड़ की है, लेकिन अब जागने की जरूरत है.

प्रयागराज में डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने किया पौधरोपण.
  • पौधरोपण कार्यक्रम को सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने किया संबोधित.
  • डॉ. रीता बहुगुणा जोशी के साथ छात्र-छात्राओं ने किया पौधरोपण.
  • प्रदेश में 22 करोड़ पौधे लगाने का रखा गया लक्ष्य.

पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार के पेश किए गए बजट में स्वच्छता और पर्यावरण पर विशेष ध्यान दिया गया है. आने वाले समय में इसके सुखद परिणाम दिखेंगे. पिछले वर्षों की तुलना में आई हुई रिपोर्ट में भारत में 1% हरियाली में वृद्धि हुई है, जो एक सुखद परिणाम है कि हमारा प्रयास सार्थक चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details