उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: बाहुबली अतीक अहमद के कार्यालय में छापा, पिस्टल और रायफल बरामद - prayagraj news

प्रयागराज जिले में बाहुबली अतीक अहमद के कार्यालय में छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक पिस्टल सहित एक रायफल बरामद किया है. दरअसल खुल्दाबाद थाने में असलहा जमा न करने पर अतीक के खिलाफ मुकदमा दर्ज था. जिसके बाद हुई कार्रवाई में पुलिस को पिस्टल और रायफल बरामद हुया है.

रायफल व पिस्टल बरामद
रायफल व पिस्टल बरामद

By

Published : Jul 22, 2020, 10:31 AM IST

प्रयागराज: कानपुर हत्याकांड के बाद यूपी सरकार ने दबंगों और माफियाओं की लिस्ट जारी करके कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. मुख्तार अंसारी से लेकर जिले के पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद को निशाने पर लेकर कार्रवाई शुरू है. इसी क्रम में खुल्दाबाद पुलिस ने देर रात अतीक के कार्यालय में छापेमारी करके एक पिस्टल और एक रायफल को बरामद किया.

पिस्टल और रायफल बरामद
खुल्दाबाद पुलिस ने पूर्व सांसद अतीक अहमद के कार्यालय में छापेमारी कर पिस्टल और राइफल बरामद किया है. खुल्दाबाद थाने में असलहा जमा न करने पर अतीक के खिलाफ मुकदमा दर्ज था. जिसके बाद हुई कार्रवाई में पुलिस को पिस्टल और रायफल बरामद हुया है.

दबंगों और माफियाओं की अब खैर नहीं
ऑपरेशन पाताल के तहत प्रयागराज पुलिस की ओर से लगातार अपराधियों को पकड़ने के लिए कवायद तेज है. लगातार अपराधियों से मुठभेड़ करने के बाद उनको जेल में डालने का काम जारी है. जनपद के टॉप 10 दबंग और माफियाओं को पकड़ने में जिला पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम लगातार छानबीन में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details