प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट की खंडपीठ ने डॉ. प्रीति पांडेय को सहायक प्रोफेसर भर्ती साक्षात्कार में शामिल होने के एकलपीठ के आदेश को संशोधित कर दिया है. कोर्ट ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय को प्रीति पांडेय की याचिका पर 16 मई तक जवाब दाखिल करने तथा याची विपक्षी पांडेय को तीन दिन में प्रत्युत्तर हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा कि याचिका की सुनवाई 23 मई को की जाए.
इसे भी पढ़ेंः"ताजमहल पर एमए करो, पीएचडी करो रिसर्च करो", HC की याचिकाकर्ता को फटकार, PIL ख़ारिज
यह आदेश न्यायमूर्ति एसपी केसरवानी (Justice S P Kesarwani) तथा न्यायमूर्ति जयंत बनर्जी (Justice Jayant Banerjee) की खंडपीठ ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलसचिव व अन्य की विशेष अपील को निस्तारित करते हुए दिया है. अपील में एकलपीठ के 5 मई 2022 के आदेश को चुनौती दी गई थी. इसके तहत एकलपीठ ने याची प्रीति पांडेय को सहायक प्रोफेसर प्राणि विज्ञान के साक्षात्कार में बैठने देने का निर्देश दिया था. इस मामले की 23 मई को सुनवाई होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप