उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित प्रकरणों को शीघ्रता से करें निस्तारित: CDO

प्रयागराज जिले के मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार ने किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित प्रकरणों को शीघ्रता से निस्तारित करने के निर्देश दिये हैं. साथ ही सीडीओ ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के समस्त लाभार्थिंयों को किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित करने के भी निर्देश दिये.

By

Published : Dec 8, 2020, 5:44 PM IST

किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित प्रकरणों को शीघ्रता से करें निस्तारित
किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित प्रकरणों को शीघ्रता से करें निस्तारित

प्रयागराज: मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार की अध्यक्षता में संगम सभागार में किसान क्रेडिट कार्ड की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बैंकों के प्रतिनिधियों व अन्य संबंधित अधिकारियों को किसानों के क्रेडिट कार्ड से संबंधित लंबित प्रकरणों को शीघ्रता से निस्तारित करने के निर्देश दिये. उन्होंने नवंबर माह में बैंकों में लंबित प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति धीमी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उसके निस्तारण में तत्काल शीघ्रता लाये जाने के निर्देश दिये.

मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के समस्त लाभार्थी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थिंयों को किसान क्रेडिट कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करने और उसके निस्तारण की प्रगति के अनुश्रवण हेतु कृषि विभाग के पारदर्शी किसान सेवा पोर्टल upagriculture.com पर अप्लीकेशन साफ्टवेयर विकसित कराया गया है. जिस पर किसानों के आवेदन पत्र प्राप्त करने और उनके प्रगति के अनुश्रवण की प्रक्रिया निर्धारित की गई है.

उन्होंने किसानों के कल्याण के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) जारी करने हेतु स्थापित ऑनलाइन आवेदन की सरल प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के समस्त लाभार्थियों को यथाशीघ्र किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित किये जाने के लिए कहा है. बैठक में उपनिदेशक कृषि विनोद कुमार के अलावा बैंकों के प्रतिनिधिगण और अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details