प्रयागराज : हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज भी अब सिटिंग जजों के समान मेडिकल सुविधा पाएंगे. अभी तक कम सुविधाएं मिल रही थी. इस मामले को लेकर दाखिल जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के अधिवक्ता ने कोर्ट को जानकारी दी कि सुप्रीम कोर्ट ने 24 अक्टूबर 2018 और 30 अप्रैल 2019 को आदेश दिया था कि रिटायर्ड जजों को भी सिटिंग जजों के समान ही मेडिकल सुविधा दी जाए. इस आदेश के अनुपालन में राज्य सरकार ने 24 सितंबर 2019 को ही शासनादेश जारी कर दिया है कि रिटायर्ड जजों को वही मेडिकल सुविधाएं मिलेंगी जो उनके कार्यरत रहते हुए मिल रही थी.
मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल और न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल की खंडपीठ ने सरकार की इस जानकारी के बाद याचिका को अर्थहीन मानते हुए निस्तारित कर दिया.