प्रयागराज :अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं, जो कहीं भी किसी भी समय घटना को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं. अपराधियों ने नैनी के काजीपुर मोहल्ला में भी एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. यहां के निवासी 60 वर्षीय बनारसी लाल को जन्माष्टमी की रात बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. अपराधी हत्या को अंजाम देकर बड़े आराम से फरार हो गए, और किसी को भनक तक नहीं लगी.
मिली जानकारी के अनुसार, बनारसी लाल प्रयागराज के 508 किला में कर्मचारी थे, जो अब रिटायर हो चुके थे. लेकिन सोमवार की रात सोते समय बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. परिवार के लोगों को हत्या की जानकारी मंगलवार की सुबह जागने के बाद हुई. जैसे ही लोगों को हत्या की जानकारी हुई, कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस भी पहुंच गई. फिलहाल पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
पुलिस ने मामले को लेकर मृतक बनारसी लाल के परिवार के लोगों से पूछताछ की. जानकारी होने पर मौके पर एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित भी पहुंचे. पुलिस की पूछताछ और पड़ताल में पता चला कि घर के नीचे जन्माष्टमी कार्यक्रम में डीजे बज रहा था. भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर पटाखे भी फोड़े जा रहे थे. इस वजह से किसी को गोली की आवाज सुनाई नहीं पड़ी. किसी को घटना की भनक तक नहीं लगी. बनारसी लाल के दो भाई रोशनलाल, धर्मालाल हैं. तीनों भाइयों का परिवार एक ही परिसर में रहता है. बनारसी लाल का इकलौता बेटा दीपक मीरजापुर में एक निजी महाविद्यालय में नौकरी करता है.
इसे भी पढे़ं-Meerut Sports University: मेजर ध्यानचंद खेल विवि के लिए भूमि स्वीकृत, पीपीपी मॉडल के तहत होगा निर्माण
एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित ने कहा कि प्रथम दृष्टया पूछताछ में किसी संपत्ति को लेकर विवाद नहीं समझ में आ रहा है और न ही पारिवारिक. अब केवल शक की सुई पुरानी रंजिश पर अटकी हुई है. सारे बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.