प्रयागराज: जनपद के एक होटल में आत्महत्या का एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. मृतक ने देश में मंदी और भ्रष्टाचार को वजह बताते हुए अपनी जान दे दी. साथ पूर्व वित्त मंत्री चिदम्बरम को भ्रष्टाचार का जिम्मेदार बताया है. साथ ही उसने और जान देने से पहले अपनी आर्थिक तंगी का भी जिक्र किया. मृतक के पास से चार पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस ने घरवालों को सूचना देकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
प्रयागराज: रिटायर एयरफोर्स कर्मी ने होटल में लगाई फांसी, चार पन्नों के सुसाइड नोट में लिखी हैरान करने वाली वजह - मृतक के पास से एक चार पन्नो का सुसाइड नोट मिला
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक होटल में रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी ने आर्थिक मंदी और भ्रष्टाचार को वजह बताकर आत्महत्या कर ली. जान देने से पहले मृतक ने चार पन्नों का सुसाइड नोट लिखा. जिसमें उसने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम को भ्रष्टाचार का जिम्मेदार बताया.
मीडिया को जानकारी देते एसपी सिटी
इसे भी पढ़े:-शवों का डंपिंग स्टोर बन रही संगम नगरी, ओवर ब्रिज के नीचे मिला युवती का शव
जानिए क्या है पूरा मामला
- आर्थिक तंगी से परेशान होकर 55 साल के रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी बिजन दास ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
- सुसाइड नोट में बिजन दास ने देश में मंदी के लिए पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदम्बरम को भ्रष्टाचार का जिम्मेदार बताया है.
- अपने गायक बेटे विवेक के लिए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है.
- जिला प्रशासन से मृतक ने आग्रह किया कि उसके शव को प्रयागराज में ही दफना दिया जाए.
- खुल्दाबाद पुलिस परिजनों को खबर देकर मामले की जांच में जुट गई है.