प्रयागराजःउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (uppsc) ने शनिवार देर शाम खण्ड शिक्षा अधिकारी (मुख्य) परीक्षा-2019 की मुख्य परीक्षा और अंतिम परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया. आयोग ने यह परीक्षा 6 दिसंबर 2020 को आयोजित कराई थी. इसमें कुल 4182 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. आयोग ने 309 रिक्तियों के सापेक्ष कुल 309 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. परीक्षा परिणाम आयोग के सूचना पट्ट पर चस्पा कर दिया गया है तथा आयोग की वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in पर भी उपलब्ध है.
जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति
लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश की ओर जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी-2019 परीक्षा का परिणाम पूर्णतया औपबन्धिक है. इसमें सफल सभी अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण के सत्यापन के उपरान्त सही पाए जाने पर संस्तुति पत्र प्रेषित किए जाएंगे. सफल अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र के सत्यापन तिथि हेतु आयोग से अलग से विज्ञप्ति जारी की जाएगी. परिणाम में सम्मिलित यूपी के बाहर की महिला अभ्यर्थियों का परिणाम उच्च न्यायालय में योजित अपील संख्या-475 / 2019 में पारित अन्तिम निर्णय के अधीन रहेगा.
सूचना पट्ट पर चस्पा परीक्षा परिणाम को देखते अभ्यर्थी. प्रणव को मिला पहला स्थान
आयोग के सचिव की ओर से यह निर्देश जारी किया गया है कि परीक्षा परिणाम से संबंधित प्राप्तांक तथा श्रेणीवार कट ऑफ अंक की सूचनाएं संस्तुति प्रेषित करने के उपरान्त आयोग की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएंगी. इस संबंध में सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के अन्तर्गत प्राप्त प्रार्थना पत्र प्रेषित न किए जाएं. इस परीक्षा में पहले स्थान पर प्रणव, दूसरे स्थान पर प्रिया पांडे, चौथे पर गौरव शुक्ला और पांचवें स्थान पर धीरज कुमार अस्थाना ने सफलता पाई है.